भोपाल हाट परिसर में आज से’आदि महोत्सव राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव’
भोपाल हाट न्यूज़ : आदि महोत्सव – भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्रायफेड) की ओर से 19 से 31 दिसंबर तक भोपाल हाट परिसर में ‘आदि महोत्सव राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 28 राज्यों के लगभग 100 कलाकार हिस्सा लेंगे। ट्राइफेड के एमडी प्रवीर कृष्ण ने बताया कि आदिवासी कलाहु’ की सामग्रियां यहां लगभग 40 फीसदी तक
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्रायफेड) की ओर से 19 से 31 दिसंबर तक भोपाल हाट परिसर में ‘आदि महोत्सव राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 28 राज्यों के लगभग 100 कलाकार हिस्सा लेंगे। ट्राइफेड के एमडी प्रवीर कृष्ण ने बताया कि आदिवासी कलाहु’ की सामग्रियां यहां लगभग 40 फीसदी तक की छूट के साथ उपलब्ध होंगी। इसके अलावा शहरवासियों को तेलंगाना, महाराष्ट्र्र, उड़ीसा, नार्थ-ईस्ट सहित अन्य राज्यों के व्यंजन भी उपलब्ध होंगे। मेले में ट्राइबल, टेक्सटाइल, ज्वेलरी, पेंटिंग्स, मेटल क्राफ्ट, लॉगपी पॉटरी,स्टोन पॉटरी, केन और बैंबू उत्पाद, मेटल क्राफ्ट, गिफ्ट, नेचुरल और आर्गेनिक उत्पाद मिलेंगे।
इस आयोजन के साथ आदिवासी संस्कृति के प्रचार-प्रसार और व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए ई-कॉर्मस के जरिए आदिवासियों द्वारा बनाए जा रहे सामान को ऑनलाइन बेचा जाएगा। इसके लिए अमेजोन आदि ऑनलाइन वेबसाइट के साथ ट्रायफेड ने एमओयू साइन किया है, जिससे आदिवासी अपनी कला को देश भर में आसानी से बेच सकेंगे। इसके अलावा मेले में जनजातीय नृत्य व संगीत का आयोजन शाम 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक होगा। मेले का शुभारंभ मप्र सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में मप्र जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। वहीं इस मौके पर ट्रायफेड बोर्ड डायरेक्टर रामविलास पटेल व यशवंत सिंह दरबार उपस्थित होंगे।