Madhya PradeshNews
बखतगढ़ टावर में बम की सूचना, बम स्क्वाड ने खाली करवाई बिल्डिंग
पलासिया क्षेत्र में एक मल्टी में बम की सूचना की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी, बीडीडीएस की टीम के साथ बखतगढ़ टॉवर पहुंचे और पूरी मल्टी को खाली करवाई। टीम मल्टी में बम तलाश रही है।
– मिली जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर अचानक किसी ने फोन लगाकर बखतगढ़ टॉवर में बम रखे होने की सूचना दी।
– सूचना पर पुलिस अधिकारी बीडीडीएस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पहले तो टीम ने पूरी मल्टी को खाली करवाने को कहा।
– बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस दल ने तत्काल पूरी मल्टी को खाली करनवा शुरू किया।
– मल्टी खाली होने के बाद बीडीडीएस की टीम पूरी मल्टी पर बम तलाश रही है।